सोनीपत में योग गुरु का अिभनंदन, कैबिनेट मंत्री का दर्जा लेने से इनकार किया

बाबा हूं, बाबा ही रहने दो, मैं तो बस मुफ्त का एंबेसेडर : स्वामी रामदेव जी

डिकाडला में प्रदेश के पहले आचार्यकुलम की नींव रखी { प्रदेश में 10,000 योग सेंटर खोलेगी पतंजलि योगपीठ भास्कर न्यूज | सोनीपत/पानीपत

योग गुरु रामदेव जी ने कैबि नेट मंत्री का दर्जा ले ने से इनकार कर दि या। बाबा हरियाणा के ब्रैंड एंबेसेडर हैं। 13 अप्रैल को ही भाजपा सरकार ने उन्हें कैबि नेट मंत्री का दर्जा देने का ऐलान किया था। मंगलवार को राई के मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल में बाबा का अिभनंदन किया गया।

इस मौके पर स्वामी रामदेव जी ने कहा, ‘बाबा को बाबा रहने दीजि ए, मैं बाबा रहकर आपकी और देश की सेवा करना चाहता हूं। मैं सम्मा न से गौरवान्वित महसूस करता हूं और मंत्री पद वापस सीएम मनोहरलाल की झोली में डाल रहा हूं। मैं हरियाणा को आयुर्वेद-योग के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी बनाऊंगा, ले किन गाड़ी का पेट्रोल भी अपने संस्था न से खर्च करूं गा। सरकार से कुछ नहीं लूंगा, जो हो सकेगा वो दूंगा ही। बाबा तो मुफ्त का एंबेसेडर है। उन्होंने ऐलान किया कि दो साल में प्रदेश में 10,000 योग-आयुर्वेद केंद्र खोले जाएंगे। पतंजलि योगपीठ दुनि या का सबसे बड़ा योग सेंटर है, ले किन हरियाणा में योग का उससे भी बड़ा सेंटर खोला जाएगा।

स्वामी रामदेव जी ने शिक्षा की मैकाले पद्धति को खत्म करने के लि ए 7000 गुरुकुलम खोलने की बात कही। ये आचार्यकुलम और आर्यकुलम स्कूल नालंदा व तक्षशिला के नए संस्करण होंगे। इसमें बच्चों को आधुनि क कंप्यू टर और पुरातन संस्कृति आधारित शि क्षा दी जाएगी। इसमें एक लाख से ज्या दा छात्र पढ़ेंगे। इस क्रम में सुबह करीब 10:30 बजे पानीपत में समालखा के डि काडला में प्रदेश के पहले आचार्यकुलम की आधारशिला रखी गई। यह एक साल में बनकर तैयार होगा। बहुत संभव है कि अगले शैक्षि क सत्र से यहां पढ़ाई शुरू हो जाए।

(साभार: http://epaper.bhaskar.com/panipat/60/22042015/cph/1/  समाचार के सम्पादित अंश| यह समाचार विभिन्न समाचार पत्रों से प्रकाशित खबरों से मात्र सूचना के उद्देश्य से लिये गये हैं।(

अधिक खबरे