नई दिल्ली. स्वामी रामदेव जी अब भारत के रक्षा प्रतिष्ठान (DRDO) के द्वारा तैयार कुछ हर्बल सप्लीमेंट्स और फूड प्रॉडक्ट्स की मार्केटिंग करेंगे। इसके लिए लेह में पतंजलि योगपीठ और डीआरडीओ के डिफेंस इंस्टिट्यूट ऑफ हाई ऐल्टिट्यूड रिसर्च (DIHAR) के बीच करार हुआ। इस मौके पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, डीआरडीओ प्रमुख एस क्रिस्टोफर और खुद रामदेव मौजूद थे।
DIHAR स्वामी रामदेव जी को देगा 5 प्रोडक्ट्स की तकनीक
सूत्रों की मानें तो इस समझौते से डीआरडीओ के हर्बल प्रॉडक्ट्स को और ज्यादा ग्राहक मिलेंगे। डीआरडीओ मिसाइलों के अलावा जूस और मच्छर भगाने के प्रोडक्ट्स भी बनाता है। करार के मुताबिक DIHAR अपने 5 प्रोडक्ट्स को बनाने की तकनीक पतंजलि योगपीठ को देगा। गौरतलब है कि 2 हजार करोड़ रुपए के सालाना टर्नओवर वाली स्वदेशी कंपनी पतंजलि कई हर्बल प्रोडक्ट्स बना कर देशभर में बेचती है।
(साभार: http://www.bhaskar.com/news/NAT-NAN-baba-ramdev-set-to-collaborate-with-drdo-5092873-PHO.html?seq=1 समाचार के सम्पादित अंश| यह समाचार विभिन्न समाचार पत्रों से प्रकाशित खबरों से मात्र सूचना के उद्देश्य से लिये गये हैं।(