मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि स्वामी रामदेव जी ने अपने संस्थानों के जरिए उत्तराखंड के विकास में योगदान दिया है.
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि राज्य स्वामी रामदेव जी और उनके संस्थानों के जरिए करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिला है. उन्होंने नई टिहरी में पतंजलि सेवा केंद्र और संस्कृत गुरुकुल का उद्घाटन किया.
रावत ने कहा, स्वामी रामदेव जी और पतंजलि के जरिए उत्तराखंड में करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिला है. उन्होंने अगले पांच वर्ष में पांच लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है.' उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव जी ने अपने संस्थानों के जरिए उत्तराखंड के विकास में योगदान दिया है.
वर्ष 2013 की त्रासदी में अनाथ हुए 100 से अधिक बच्चों को पतंजलि सेवा केंद्र में रखा गया है और उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य पर हर माह 15,000 रुपये खर्च किए जाएंगे | वे इस केंद्र में 12वीं तक की शिक्षा ले सकेंगे और उसके बाद उन्हें हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय भेजा जाएगा.
(साभार: https://khabar.ndtv.com/news/cities/over-1-lakh-jobs-created-in-uttarakhand-by-ramdev-says-cm-trivendra-singh-rawat-1707571 समाचार के सम्पादित अंश| यह समाचार विभिन्न समाचार पत्रों से प्रकाशित खबरों से मात्र सूचना के उद्देश्य से लिये गये हैं।)