स्वामी रामदेव जी की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद अब ऑनलाइन कारोबार बढ़ाने पर जोर दे रही है। अपने रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले उत्पादों की पहुंच बढ़ाने के लिए कंपनी ई-कॉमर्स सेक्टर की आठ बड़ी कंपनियों से करार करने की तैयारी में है। कंपनी के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।
हरिद्वार स्थित कंपनी अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, 1एमजी, बिग बास्केट, ग्रोफर्स, शॉपक्लूज और स्नैपडील से करार कर सकती है। पतंजलि 16 जनवरी को यहां एक कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें स्वामी रामदेव जी और कंपनी के सीईओ आचार्य बालकृष्ण जी समेत इन ऑनलाइन रिटेलर्स के प्रतिनिधियों के भी उपस्थित रहने की संभावना है। कंपनी के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने कहा, ‘हम बड़े स्वरूप में सामने आ रहे हैं। हम अब अपने सारे उत्पाद ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए संगठित व सुगठित करार करने वाले हैं। इससे हर ग्राहक तक हमारे उत्पाद पहुंचना सुलभ होगा।
एफएमसीजी उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री तस्वीर बदल कर रख देगा। कंपनी अभी अपने पोर्टल पतंजलि आयुर्वेद डॉट नेट पर अपने उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री कर रही है। इसके अलावा, उसके कुछ उत्पाद अन्य विक्रेताओं के जरिये भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं। पतंजलि ने हाल ही में बच्चों के डायपर और सैनिटरी नैपकिन के क्षेत्र में कदम रखा है।
(साभार: https://www.jagran.com/business/biz-baba-ramdev-patanjali-planning-for-mega-online-push-17324555.html समाचार के सम्पादित अंश| यह समाचार विभिन्न समाचार पत्रों से प्रकाशित खबरों से मात्र सूचना के उद्देश्य से लिये गये हैं।)