योग गुरु रामदेव जी की अगुवाई वाली पतंजली आयुर्वेद ने मंगलवार को अपने एफएमसीजी उत्पादों की बिक्री के लिए ई-कॉमर्स मार्केट में प्रवेश की घोषणा की है। कंपनी ने न सिर्फ इस मार्केट प्लेस में अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे दिग्गज प्लेयर्स के साथ साझेदारी की है बल्कि उसने 1000 करोड़ रुपए का लक्ष्य भी तय किया है।
हरिद्वार की इस कंपनी ने जानकारी दी है कि इसने आठ प्लेयर्स के साथ साझेदारी की है जिसमें ग्रोफर्स, शॉपक्लूज, बिग बास्केट, 1एमजी, पेटीएम-मॉल और नेटमेड्स शामिल है। कंपनी इन साझेदारों के साथ अपने हर रेंज से उत्पाद उपलब्ध करवाएगी। इतना ही नहीं कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि पतंजलि जल्द ही नए सेगमेंट जैसे कि बोतलबंद पानी को 'दिव्य जल' ब्रैंड के नाम से और अपैरल एवं फुटवियर को परिधान ब्रैंड से इसी साल उपलब्ध करवाएगी।
योग गुरु रामदेव जी ने बताया, “ऑनलाइन माध्यम का उद्देश्य पारंपरिक खुदरा बाजार के विस्तार के साथ सुविधाजनक और कुशल विकल्प उपलब्ध करवाना है। हम इस साल के लिए 1000 करोड़ रुपए की बिक्री का लक्ष्य रख रहे हैं। हम इससे ज्यादा हासिल करने की कोशिश करेंगे क्योंकि हमने अभी इसकी शुरुआत ही की है।”
गौरतलब है कि पतंजलि ‘पतंजलि आयुर्वेद डॉट नेट’ प्लेटफॉर्म के जरिए अपने स्वदेशी उत्पादों की बिक्री शुरू कर चुकी है। हालांकि इसकी शुरूआत ट्रायल के तौर पर हुई है लेकिन इसके नतीजे उत्साहजनक हैं।
(साभार: https://www.jagran.com/business/biz-patanjali-goes-online-and-aims-over-rs-1000-crore-sales-in2018-17369892.html समाचार के सम्पादित अंश| यह समाचार विभिन्न समाचार पत्रों से प्रकाशित खबरों से मात्र सूचना के उद्देश्य से लिये गये हैं।)