ब्रिटेन में स्वामी रामदेव जी का डंका, बड़े शहरों में योग सत्रों का आयोजन

लंदन। भारत में योग का डंका बजाने के बाद अब स्वामी रामदेव जी विदेशों में भी इसे खूब लोकप्रिय बना रहे हैं. स्वामी रामदेव जी इन दिनों ब्रिटेन में हैं और यहां के बड़े शहरों में लोगों को योग सिखा रहे हैं. उनकी ओर से योग कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है जिसमें बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. स्वामी रामदेव जी मुफ्त में लोगों को योग सिखा रहे हैं. 21 जून को उन्होंने भारत में अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन योगा कार्यक्रम आयोजित किया था.
 
लंदन-ग्लासगो में योग सत्र
 
योग गुरू रामदेव जी ने लंदन कॉवेंट्री और ग्लासगो जैसे ब्रिटेन के शहरों में योग सत्रों का आयोजन कर रहे हैं. योग गुरू ने शनिवार को लंदन के ओलंपिया परिसर में दो सत्रों में योग करने की चाह रखने वाले सैकड़ों लोगों को योग कराया और आज बर्मिंघम में भी इस सिलसिले को जारी रखा. उनका अंतिम सत्र मंगलवार को ग्लासगो में आयोजित होगा.
 
स्वामी रामदेव जी ने कहा, योग, अध्यात्म और आयुर्वेद मानवता के कल्याण के लिए विश्व को दिया गया भारत का सबसे बड़ा योगदान है. अच्छी सेहत हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और यह सभी के लिए मुफ्त है. योग इतना आसान है कि कोई भी इसे अपना सकता है.
 
21 जून को अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस
 
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में 21 जून को हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. लंदन के विश्वप्रसिद्ध मैडम तुसाद संग्रहालय में बहुत जल्द स्वामी रामदेव जी का मोम का पुतला भी जगह बनाने वाला है.
 
स्वामी रामदेव जी ने बताया कि उन्हें ब्रिटेन और यूरोप में उत्पादन इकाइयां स्थापित करने के बहुत से प्रस्ताव मिल रहे हैं. अतुल्य भारत द्वारा प्रोत्साहित ब्रिटेन के इस दौरे के दौरान स्वामी रामदेव जी को योग और भारतीय पारंपरिक विज्ञान के माध्यम से विश्व में योगदान देने के लिए नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड अलुमनाई यूनियन यूके (एनआईएसएयू-यूके) द्वारा ऑनररी फेलोशिप से भी सम्मानित किया गया.
 
(साभार: http://www.india.com/hindi-news/world-hindi/baba-ramdev-organising-yoga-session-in-britain समाचार के सम्पादित अंश| यह समाचार विभिन्न समाचार पत्रों से प्रकाशित खबरों से मात्र सूचना के उद्देश्य से लिये गये हैं।)

अधिक खबरे