जब गेहूं के खेत में उतरे स्वामी रामदेव जी और फटाफट काटने लगे फसल, देखते रह गए सब, तस्वीरें

स्वामी रामदेव जी ने हरिद्वार के पतंजलि स्थित कृषि फार्म में गेहूं की फसल इतनी तेजी से काटी कि सभी लोग देखते रह गए।
 
इस दौरान उन्होंने फसल काट रहे अन्य सहयोगियों से भी कहीं ज्यादा तेज और सुगमता के साथ फसल काटी।
 
इतना ही नहीं सहयोगियों को फसल काटने के गुर भी बताए। 
 
फसल काटते वक्त रामदेव एक सधे हुए किसान नजर आ रहे थे।
 
देखकर लग रहा था कि सफलता के उच्च मानदंड छूने के बाद भी स्वामी रामदेव जी ने खुद को जमीन से जोड़े रखा है
 
(साभार: https://www.amarujala.com/dehradun/baba-ramdev-cut-wheat-crop-very-fast-in-haridwar  समाचार के सम्पादित अंश, यह समाचार विभिन्न समाचार पत्रों से प्रकाशित खबरों से मात्र सूचना के उद्देश्य से लिये गये हैं। )

अधिक खबरे