पतंजलि का राष्ट्रसेवा में योगदान-पतंजलि ने हजारों करोड़ रूपये की चैरिटी कर करोड़ों लोगों की सेवा कर लाभ पहुंचाया है। देश व दुनिया में बसे धर्मनिष्ठ, राष्ट्रनिष्ठ, सात्विक, आध्यात्मिक आत्माओं से हम आह्वान करते हैं कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं संस्कृति के इस सेवा यज्ञ में सहयोग करें।
पतंजलि योगपीठ की आगामी योजनायों प्रत्येक जिले व तहसील में आचार्यकुलम, 1500 एकड़ में वृहद विश्वविद्यालय, योग, आयुर्वेद पर अनुसंधान, गुरुकुलों की स्थापना व संचालन इत्यादि अनेकों राष्ट्र सेवाओं में जो किसी भी रूप में अपना योगदान करना चाहते हैं वह संपर्क करें -
01334240008
वेबसाइट - www.divyayoga.com