आयुर्वेद शिरोमणि, परम श्रद्धेय आचार्य श्री बालकृष्ण जी के जन्मोत्सव को सम्पूर्ण भारत वर्ष में पतंजलि योगपीठ परिवार के सभी संगठनो के देवतुल्य कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक वर्ष 4 अगस्त को जगह-जगह हवन, यज्ञ करके एवं औषधीय पौधों-जड़ी बूटियों का वितरण करके मनाया जाता है|हलाकि जड़ी – बूटी का कार्यक्रम एक हफ्ते तक चलता है जिसमे संगठन द्वारा विभिन्न औषधीय पौधों का वितरण किया जाता और संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा आस पास के क्षेत्र में इन औषधीय पौधों की लगाया भी जाता है| जड़ी बूटी के इस एक हफ्ते में भारत के प्रत्येक राज्य के जनपदों में संगठन के लोगों द्वारा पुरे भारत भर में कई करोड़ औषधीय पौधों का वितरण और रोपण किया जाता है| आयुर्वेद के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने एवं आम जनमानस को पुनः प्राकृतिक चिकिसा एवं घरेलु उपचार से जोड़ने के लिए पूज्य आचार्य जी प्रति लोगो के स्नेह प्रदर्शन का पर्व है जड़ी बूटी दिवस|