भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में 100 करोड़ से अधिक लोगों तक तथा दुनियाँ के लगभग 200 देशों तक योग का संदेश पहुँचाने वाले महायोगी, युगद्रष्टा, क्रान्तिकारी राष्ट्रसंत जिन्होंने कैंसर, मोटापा, बी.पी, सुगर, आर्थराईटिस, अस्थमा एवं डिप्रेशन आदि रोगों से पीड़ित करोड़ों लोगों को रोग एवं नशा आदि से मुक्त कराके नया जीवन प्रदान किया है, साथ ही करोड़ों सोये हुए भारतीयों को स्वास्थ्य प्रदान कर उनके भीतर अपने स्वर्णिम अतीत एवं उज्जवल भविष्य के लिए स्वाभिमान जगाया है,
स्वास्थ है तो सब कुछ है, आपके पास लाखों-करोड़ों की दौलत एवं दुनियां में सब-कुछ है, लेकिन यदि आप स्वस्थ नहीं है तो सब-कुछ आपके लिए बेकार है। जिनके दर्शन की एक झलक पाने मात्र के लिए एवं आशीर्वाद के लिए दुनियाँ के बड़े-बड़े लोग भी तरसते हैं, ऐसे महान् योगी, सन्त हमारे बीच आ रहे हैं। आप सपरिवार आइये! और अपने परिचितों व मित्रजनों को भी साथ लेकर आइये! और एक स्वस्थ एवं आनन्दमय जीवन हेतु योग का क्रियात्मक प्रशिक्षण पाइये!
शिविर में आरोग्य के साथ-साथ आध्यात्मिक, पारिवारिक व सामाजिक मार्गदर्शन प्राप्त करके अपने जीवन को उत्सव बनाईये! यह देह रोगालय नहीं देवालय है। आज हाऊस, हॉस्पिटल एवं शरीर, मेडिकल स्टोर बनते जा रहे हैं। चारों तरफ बीमारियाँ महामारियों की तरह फैल रही हैं तनाव एवं लाईफ स्टाईल डिजीज से चारों तरफ रोगों का खतरा पसरा हुआ है।