सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर

यह एक पच्चीस दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर है जो भारत के प्रत्येक जनपद में पतंजलि योग परिवार के भारत स्वाभिमान संगठन एवं अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा समय–समय पर आयोजित की जाती है। इसमें योग साधक को अष्टांग योग के क्रियात्मक व सैध्दांतिक पक्ष, भारतीय दर्शन, गीता, वेद-वेदांग, उपनिषद से चयनित विषयों एवं एक्यूप्रेशर तथा प्राकृतिक चिकित्सा का समुचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। सह योग शिक्षक शिविर के लिए न्यूनतम् ₹1099/ की सहयोग राशि देय है। इस शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार मुख्यालय से विषय विशेषज्ञों द्वारा लोगो को प्रशिक्षित किया जाता है। पच्चीस दिन पूरा होने के उपरांत मौखिक व लिखित परीक्षा होती है, जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थी को सह योग शिक्षक का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है।